बूथ सशक्तिकरण को लेकर सांसद राजेश वर्मा ने बूथों पर किया समीक्षात्मक बैठक।



दैनिक समाज जागरण गौतम सिंह चौहान
_____________________________
सीतापुर संसदीय क्षेत्र में 120 बूथों पर भाजपा या तो हारी है या कम वोटों से जीती है।
प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार सेवता विधानसभा में 24 बूथों पर सांसद को बूथ सशक्तिकरण के लिए कहा गया है। जिस के क्रम में सांसद ने धंधार,सोनरख पुरैना, सिरकुंडा, रामपुर मथुरा, कालिकन, बरूई बरुवा,राजापुर इसरौली के बूथों पर जनसंवाद किया।
सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि बूथ कमजोर होने के बावजूद भी हमने चुनाव जीता है 2024 भी जीतेंगे आप लोग भी भाजपा को वोट दो।हमारी सरकार जाति पांति की राजनीति नही करती हैं सभी को राशन,आवास,पेंशन,सम्मान निधि समेत कई योजनाएं मिलती हैं।आप लोग भी लाभ लेने के साथ साथ भाजपा को वोट भी दे।
इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, ब्लाक प्रमुख कुंवर सवितेंद्र प्रताप सिंह (मंझिले भैया), प्रधान श्री प्रकाश वर्मा,संतोष सिंह,प्रधान रामसेवक वर्मा, चरण सिंह,केशवराम अवस्थी, लक्ष्मी नारायण मौर्य, मंजू सिंह,समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।