पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण करने पहुंचे बीपीआरओ,बदतर स्थिति को देखकर भड़के

भरगामा ।

भरगामा प्रखंड क्षेत्र के शंकरपुर में करोड़ों रुपयये की लागत से बने पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण करने बीपीआरओ श्री कृष्ण नारायण प्रसाद मंगलवार को पहुंचे. निरीक्षण के दौरान बीपीआरओ पंचायत सरकार भवन की बदतर स्थिति को देखकर दंग रह गए. भवन को देखकर बीपीआरओ गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि भवन को क्रियाशील रखने के लिए संबंधित पंचायत सचिव द्वारा कोई रुचि लेता नहीं देखा गया और ना ही भवन को क्रियाशील रखने के लिए कोई ठोस व्यवस्था देखी गई।
संबंधित पंचायत सचिव को पूर्व में उक्त भवन को क्रियाशील रखने के लिए निर्देशित किया जा चुका है. इसके बावजूद पंचायत सचिव द्वारा भवन को क्रियाशील अवस्था में नहीं रखना संबंधित पंचायत सचिव की लापरवाही को दर्शाता है. निरीक्षण के दौरान भवन के चहारदीवारी नहीं रहने पर और भवन के चारों तरफ घास को देखकर बीपीआरओ ने गहरी नाराजगी व्यक्त की. बीपीआरओ ने कहा कि करोड़ों रूपये की लागत से बनी पंचायत सरकार भवन किस परिस्थिति में बदहाल है इसको लेकर पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण मांगा गया है.