रामानुजगंज विधानसभा से लगातार 10 साल तक विधायक रहे बृहस्पति सिंह और सामरी विधानसभा से लगातार 05 साल तक विधायक रहे चिंतामणि महाराज का पत्ता साफ

दैनिक समाज जागरण
देवव्रत राय,ब्यूरोचीफ

बलरामपुर(छत्तीसगढ़)18
अक्टूबर2023//रामानुजगंज विधानसभा विधायक बृहस्पति सिंह और सामरी विधानसभा से चिंतामणि महाराज के खिलाफ संगठन के कार्यकर्ताओं की नाराजगी का असर टिकट वितरण पर दिखा। संगठन में दोनों विधायकों के खिलाफ कई बार कार्यकर्ताओं ने शिकायत की थी.लिहाजा आलाकमान ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए दोनों ही विधायकों का टिकट काट दिया है. सीटिंग एमएलए की जगह विरोध और गुस्सा शांत करने के लिए पार्टी ने नए चेहरों को मैदान में उतारा है.

रामानुजगंज विधानसभा से डॉ.अजय तिर्की और सामरी विधानसभा से विजय पैकरा को पार्टी ने मौका दिया है

कौन हैं अजय तिर्की और विजय पैकरा ? डॉ.अजय तिर्की दो महीने से क्षेत्र में सक्रिय है . लगातार विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों का दौरा कर रहे है. 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव में भी रामानुजगंज सीट से कांग्रेस पार्टी के तरफ से टिकट की दावेदारी पेश की थी. लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. सामरी विधानसभा सीट से भी विजय पैकरा लंबे समय से दावेदारी पेश कर रहे थे. विधायकों के खिलाफ नाराजगी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने वर्तमान विधायकों की जगह नये प्रत्याशियों को मौका देकर चुनाव के मैदान में उतारा है.विजय पैकरा शंकरगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत भुवनेश्वरपुर के निवासी हैं. विजय पैकरा पूर्व में सरपंच और वर्तमान में जनपद सदस्य हैं.

रामानुजगंज एवं समरी दोनों विधानसभा में होगी कांटे की टक्कर

बीजेपी ने रामानुजगंज विधानसभा सीट से कद्दावर आदिवासी नेता रामविचार नेताम को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि सामरी विधानसभा सीट से महिला प्रत्याशी उद्देश्वरी पैकरा उम्मीदवार है. रामानुजगंज सीट पर नेताम और डॉ तिर्की के बीच टक्कर होगी और सामरी में उद्देश्वरी बनाम विजय पैकरा का मुकाबला होगा।कांग्रेस ने अपनी रणनीति के तहत वर्तमान विधायकों की जगह नए लोगों को मौका दिया है. इस रणनीति में कितनी सफलता मिलेगी यह चुनाव का परिणाम के बाद ही पता चलेगा.