*बिल्डर ने महिला के साथ किया धोखाधड़ी पुलिस से शिकायत करने पर हत्या करवा देने की दी धमकी।*



*सूत्र उपरोक्त बिल्डर द्वारा पूर्व में भी तमाम लोगों के साथ कर चुका है धोखाधड़ी अमानत में खयानत।*

*कानपुर विशेष संवाददाता।* जानकारी के अनुसार बाबू पुरवा थाना क्षेत्र के मकान नंबर 130/332 सी बाबू पुरवा कानपुर नगर की रहने वाली पीड़ित महिला ने मीडिया को वीडियो बयान देते हुए बताया कि श्याम नगर का रहने वाला बिल्डर मोहम्मद सैफ ने एग्रीमेंट के मुताबिक कार्य न करके सामने के भाग को बनाकर बेच डाला पीड़िता रेहाना के मकान को खाली छोड़कर भाग गया एग्रीमेंट के मुताबिक कोई काम नहीं किया पीड़िता ने संबंधित थाना पुलिस से शिकायत किया परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई बल्कि उल्टा बिल्डर मोहम्मद सैफ पीड़ित महिला रेहाना को हत्या करवा देने की धमकी दे रहा है, अज्ञात लोगों को घर भेज कर हत्या की धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने शासन प्रशासन को प्रार्थना पत्र भेजकर फ्रॉड धोखाधड़ी अमानत में खयानत और हत्या कर देने की धमकी के संबंध में बिल्डर मोहम्मद सैफ के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply