समाज के सक्षम लोगों को आगे आने की जरूरत– हंसराज विश्वकर्मा

1150 लोगों को हुआ कम्बल वितरण
समाज जागरण धनंजय मोदनवाल
पिंडरा।
विगत 20 वर्षो से लगातार गरीबो असहायों व जरूरतमन्दों को कम्बल वितरण का कार्य इस बार भी बुधवार को अमरावती भवन रतनपुर में हुआ।
जिसमे सैकड़ो लोगों को कम्बल वितरित किया गया।
कम्बल वितरण के मुख्य अतिथि एमएलसी/ जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहाकि यह एक पुनीत कार्य है। समाज के सक्षम लोगों को इस तरह के कार्य करने की जरूरत है। कम्बल वितरण के दौरान समाजसेवी रजनीकांत मिश्र ‘बबलू भैया’ अमरावती ग्रुप के डायरेक्टर रविप्रकाश पांडेय, नलिंकान्त मिश्र, जिलामहामंत्री भाजपा डॉ जेपी दुबे, जिलामंत्री द्वय फौजदार शर्मा ,संजय राजभर, माटीकला बोर्ड के सदस्य गणेश प्रजापति,संजय चतुर्वेदी, आशीष मिश्रा, मनीष पाठक समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply