समाज जागरण मनोज कुमार साह
(गोड्डा): मेहरमा-महागामा एनएच 133 पर स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत डोय के नजदीक शनिवार को एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे गड्ढे में जा गिरा।इसमें कोई हताहत तो पही हुआ। चालक और उस पर सवार दो महिला को मामूली चोटे आई। कार मलिक स्वंय चला रहे थे। जिन्होंने अपनी सूझबूझ से वाहन को बचा लिया वरना जरा सी लापरवाही पर कार पलट जाती और कोई बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद देखने वालों की वहां भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने चालक और उसमें बैठी दो महिलाओं को किसी तरह बाहर निकालने में कामयाब हुए।सूचना पर थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर की ओर से तुरंत गश्ती वाहन को घटना स्थल पर भेजा गया। इसमें शामिल सहायक अवर निरीक्षक रामनरेश यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।घटना की जानकारी ली। तीनों को एंबुलेंस 108 से इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचा। वाहन चला रहे जितेंद्र जो ठाकुरगंगटी प्रखंड के पक्सो गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि सामने से एक तेज रफ्तार से आ रहे हायवा से बचने के चक्कर में उनका वाहन सड़क के नीचे जा गिरा।बताया कि जरा सी लापरवाही होने पर बड़ी हादसा हो सकती थी।पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।