हर गरीबों असहायों का निःशुल्क होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन :डॉ0 सन्तोष कुमार

*53 मरीज बस से चित्रकूट किये प्रस्थान।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। विकास खण्ड हरहुआ अंतर्गत पीएचसी हरहुआ केंद्र पर आज रविवार को 53 मरीज़ों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए सद्गुरु सेवा फाउंडेशन चित्रकूट निःशुल्क आंख के ऑपरेशन के लिए बस से भेजे गए।
पीएचसी प्रभारी डॉ0 सन्तोष कुमार ने बताया कि हर महीने के 5 व20 तारीख को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए महिला व पुरुष को सद्गुरु सेवा फाउंडेशन चित्रकूट अपने पूरे खर्चे व देखरेख में ले जाती है और ऑपरेशन के बाद पुनः पीएचसी कैम्पस में दवा, चश्मा ,कम्बल संग वापस पहुंचाती है। पीएचसी पर नेत्र चिकित्सकों द्वारा आंख की नियमित जांच की जाती है। अब तक कई ट्रिप में संस्थान के बस से सैकड़ो मरीज जाकर सफल ऑपरेशन निःशुल्क कराकर वापस आ चुके हैं। सफल ऑपरेशन कराकर लौटे मरीजों से प्रभावित होकर जाने के लिए अस्पताल के सम्पर्क में बने रहते है। ऑपरेशन के बाद लौटे मरीज संस्थान के पुण्य कार्य की सराहना कर आशीर्वाद प्रदान करते हैं। बस में मरीजों को बैठाने में फार्मासिस्ट राकेश कुमार ,कार्यालय सहायक पंकज कुमार सिंह ने सहयोग प्रदान की।

Leave a Reply