कैच द रेन ,मनरेगा,सामूहिक शादी पर सचिवों को बीडीओ ने समीक्षा बैठक में दिए कड़े निर्देश

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी । विकास खंड हरहुआ में आज बुधवार को सचिव, ब्लॉक टी0 ए0 तथा सेक्टर प्रभारी की उपस्थिती में विशेष समीक्षा की। बैठक में कैच द रेन, मनरेगा तथा सामूहिक शादी पर प्राथमिकता के साथ विशेष बल दिए जाने का निर्देश दिया।
बीडीओ हरहुआ बद्री प्रसाद वर्मा ने बैठक में सचिवों को बताया कि 15 मई को सामूहिक शादी का कार्यक्रम विकास खंड के काशी कृषक इंटर कॉलेज के मैदान में होगा जिसमें विधानसभा अजगरा विधायक टी0 राम , उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा समाज कल्याण मंत्री आशीर्वाद देगें। बैठक के माध्यम से सभी सचिवों से सामूहिक शादी हेतु ग्राम पंचायत में प्रचार प्रसार कर पंजीकरण बढ़ाने पर जोर दिया।
बीडीओ श्री वर्मा ने बैठक में मुख्य रूप से कैच द रेन, मनरेगा ,आवास योजना , आवास प्लस सर्वे, फैमिली आईडी, सामूहिक शादी, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम सूरज घर योजना , जीरो पॉवर्टी, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की समीक्षा किया।
बीडीओ हरहुआ श्री वर्मा ने ‘कैच द रेन’ के बिंदुओं पर विशेष बल देते हुए मनरेगा के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतो में कार्य चलते रहने, श्रमिक नियोजन, चेक डैम, चक मार्गों के निर्माण, कृषि पर आधारित कार्य, शोक पिट,रेन वाटर हार्वेस्टिंग, व्यक्तिगत तालाब, सामुदायिक तालाब, आंगनबाड़ी केंद्रभवन, खाद्यान्न भवन निर्माण, श्रमिकों को 100 दिन के रोजगार, लंबित जॉब कार्ड वेरीफिकेशन, वृक्षारोपण कार्य योजना वर्ष 25 – 26, आवास के लाभार्थियों को 90 दिन की मजदूरी की समीक्षा किया।
समीक्षा बैठक में गांव मे निष्प्रयोज्य पड़े पूर्व के री – बोर इंडिया मार्का हैंडपंप पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनवाने पर बल दिया। ऐसे इंडिया मार्का हैंडपंपों की सूची एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करने के लिए कहां गया जिनमे अवैधानिक रूप से समरसेबल डाला गया है।
बैठक में मुख्य रूप से सहायक विकास अधिकारी आईएसबी रवि प्रकाश सिंह, एडीओ( संख्या) शैलेंद्र सिंह, एडीओ कृषि देवेंद्र कुमार पांडेय , एडीओ पंचायत रवि कुमार सिंह, सचिव दीक्षा श्रीवास्तव,स्वाति सिंह,सीमा यादव, जयप्रकाश,गौरव विश्वकर्मा,अभिलाष कुमार, वीरेंद्र राम,अमीषा सोनकर,चन्दा सिंह, सत्येंद्र कुमार,आनन्द गोंड, ,चंचल रेड्डी,सौरभ श्रीवास्तव, मनरेगा कंप्यूटर ऑपरेटर मुकेश कुमार ,सेक्टर प्रभारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव एवं अमितेश कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Leave a Reply