प्रचार वाहन के माध्यम से किया गया पशुपालकों को जागरुक, 1962 के बारे मे दी गई जानकारी

समाज जागरण डेस्क

सीतामढ़ी ।। सीतामढ़ी के खड़का पंचायत स्थित ग्राम हरिनगर मे पशु चिकित्सा वाहन के बारे मे संपूर्ण जानकारी दी गई। भारत सरकार के पशुपालन मंत्रालय के द्वारा विशेष मोबाइल वैन एवं डायल 1962 के बारे मे विशेष जानकारी दी गई। हृरिनगर के वार्ड संख्या तीन के पशुपालक अवधेश ठाकुर एवं शिवचन्द्र झा को जानकारी देते हुए मोहन कुमार ने बताया की 1962 टॉल फ्री नंबर है। पशु के स्वास्थ्य संबंधी किसी भी जानकारी के या फिर सहायता के लिए आप 1962 डायर कर सकते है। जिससे की आपको तुरंत ही पशु के स्वास्थ्य संबंधी सलाह मिल सके।

टीम ने बताया है कि अगर पशु मे किसी भी प्रकार दिक्कत होते है तो तुरंत सहायता पहुँचाने के लिए इस मोबाइल वैन को भारत सरका एव बिहार सरकार ने लांच किया है को हरेक ब्लॉक मे उपलब्ध है। इसके साथ ही किसानों को जागरुक किया जा रहा है ताकि किसान इस सुविधाओं का लाभ ले सके। अगर इस नंबर पर सहायता के लिए फोन किया जाता है तो यह सीधे पटना मे रिकार्ड होता है और वहाँ से संबंधित क्षेत्र को सुचिक किया जाता है।

Leave a Reply