सेंट्रल काउंसिल ऑफ ह्यूमन राइट्स के प्रदेश महासचिव सह युवा समाजसेवी पंकज सिंह ने सरकार पे साधा निशाना*

*

संवाददाता गजेन्द्र कुमार जिला गया बिहार

जातीय जनगणना को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया बिहार सरकार पर व्यक्त करते हुए कहा कि आज बिहार एव बिहारवासियों को मजाक का पात्र बना कर रख दिया गया है,आज बिहार में विकास के मुद्दे पे चर्चा न करके,बेहतर शिक्षा प्रणाली बेहतर स्वास्थ व्यवस्था,बेहतर रोजगार के अवसर की बात न होकर अब सिर्फ जात पात कि बात हो रही है आज तक कभी बिहार को कैसे विकसित राज्य बनाया इसके के लिए सर्वदलीय बैठक नही किया गया ,बेरोजगारी, महंगाई ,शिक्षा, स्वास्थ जैसी मुद्दा पर कभी सर्वदलीय बैठक नही बुलाया गया, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कैसे मिले इसके लिए कभी कोई बैठक नही बुलाया गया लेकिन जात पात धर्म मजहब के नाम पर एक दूसरे को बांटने के लिए साजिश रची जा रही जातीय जनगणना करवाकर सरकार अपनी नाकामियों को छुपाना चाह रही अब वो दिन दूर नहीं जब हम फिर से गुलामी की ओर बढ़ते चल जाएंगे
धन्य हैं बिहार सरकार के मुखिया, और उनका सुशासन। जब इनकी राजनीतिक जमीन खिसकती हुई दिखती है, विशेष राज्य का दर्जा/ जातीय जनगणना का जैसे “जिन” जाग जाता है!इनके मन में बिहार को बर्बाद करने में कोई कसर बाकी न रह जाए इसके सफल प्रयास के लिए इनका नाम रच रच के स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। 🔥
जातिगत जनगणना से हर व्यक्ति को रोजगार नही मिल जाएगा हर व्यक्ति की गरीबी दूर नहीं होगा आम जनता को बरगलाने से आप बचिए माननीय मुख्यमंत्री जी भगवान से डरिए
आज बिहार को बेहतर शिक्षा कैसे मिले बेहतर स्वास्थ सुविधा कैसे बहाल हो,रोजगार के अवसर कैसे प्राप्त होगा इस पर चिंतन करने की जरूरत है न कि बिहार वासियों को जात पात धर्म मजहब के नाम पर एक दूसरे को आपस में दूर करने का