उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चैती छठ संपन्न

बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण संवाददाता

लोक आस्था का महापर्व चैती छठ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ सोमवार को संपन्न हुआ। व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया और धन धान्य एवं आरोग्य की कामना की। अर्घ्य देने के पश्चात व्रतियों ने पारण कर 36 घंटे के निर्जला उपवास को पूरा किया।मालूम हो की आस्था का महापर्व साल में दो बार कार्तिक माह एवं चैत्र माह में मनाया जाता है।तालाब किनारे बने घाट पर व्रति महिलाओं उनके परिवार के सदस्यों ने उदीयमान सूर्य की पूजा की।