
दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 19 अगस्त 2023 औरंगाबाद जिले के नवीनगर मे एक युवक को चाकू से कई वार करके हत्या कर दी गई। हत्या की इस वारदात के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है। फिलहाल हत्या के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है। घटना से गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया और नबीनगर बाजार को बंद करा दिया।नबीनगर थाना मोड़ के पास सड़क जाम करते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई ।मृतक की पहचान नवीनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी 16 वर्षीय अर्चित कुमार सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रह कि अर्चित की हत्या करने के बाद उसके शव को बस स्टैंड के समीप बंद पड़े राईस मिल के झाड़ी में फेंक दिया था। सुबह सवेरे लोगों ने जब अर्चित का शव झाड़ी के ढेर में देखा तो इलाके में सनसनी फ़ैल गई ।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस निरीक्षक विजेंद्र कुमार यादव,थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय, प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद सिंह,अंचल अधिकारी आलोक कुमार,एस आई अरविंद कुमार, ए एस आई तारकेश्वर तिवारी, पी एस आई पिंकी कुमारी, पी एस आई अनित कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। फीलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है और हत्याकांड में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है। अधिकारियों की कार्रवाई के भरोसा के बाद परिजन शांत हुए जिसके बाद सड़क से जाम हटाया गया और लगभग दो घंटे के अफरा तफरी के बाद बाजार खुल गया।