चुनौती : गलगलिया-भद्रपुर इंडो-नेपाल सीमा से हो रही मादक पदार्थों की तस्करी

🔴 साइकिल के आयरन सीट स्टैंड के अंदर छिपाकर रखी गई 14.150 ग्राम संदिग्ध ब्राउन सुगर बरामद

🔴 झापा जिला पुलिस लगातार कर रही कारवाई

दैनिक समाज जागरण संवाददाता
गलगलिया(किशनगंज) । जिला पुलिस झापा(नेपाल) इंडो-नेपाल सीमावर्ती इलाके में नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करती नजर आ रही है ।  ड्रग्स कारोबारियों के चंगुल में फंसे सीमावर्ती युवाओं को बाहर निकालकर झापा पुलिस नशामुक्त समाज के निर्माण हेतु कटिबद्ध है ।

इसी क्रम में झापा जिला पुलिस ने इंडो-नेपाल सीमा के गलगलिया-भद्रपुर नाका पर संदिग्ध ब्राउन सुगर के साथ चार लोगों को हिरासत में लिया है । हिरासत में लिए गए अभियुक्तों के नाम 19 वर्षीय निसान लिम्बु, 24 वर्षीय रिवज रनपहेली, 21 वर्षीय विवेक फ़ियाक लिम्बु उर्फ रुसबीन लिम्बु एवं बिक्रम लिम्बु उर्फ निश्चल बताया गया है । उक्त चारो अभियुक्त झापा जिला के निवासी बताये गए हैं ।

झापा जिला डी एस पी खगेन्द्र प्रसाद रिजाल ने बताया कि उक्त कारवाई नियमित जांच के दौरान नेपाल की झापा जिला की मेची पार प्रहरी चौकी पुलिस व सशस्त्र प्रहर बल द्वारा संयुक्त रूप से की गई । भद्रपुर-गलगलिया सीमा पर स्थित मेची झुलंगा पुल होकर भारत से भद्रपुर(नेपाल) आ रहे दो साईकल सवार को रोककर पूछताछ करने के क्रम में ऐसा प्रतीत हुआ कि उक्त दोनों युवक नशीली दवाओं का सेवन किया हुआ है । इसी दौरान 21 वर्षीय एक युवक विवेक फ़ियाक लिम्बु उर्फ रुसबीन लिम्बु भी वहाँ पहुँचा । शक होने पर तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान साइकिल के आयरन सीट स्टैंड के अंदर छिपाकर रखी गई 14 ग्राम 150 मिलीग्राम संदिग्ध ब्राउन सुगर बरामद की गई । मद्देनजर उक्त साईकल को जब्त करते हुए उक्त तीनों को हिरासत में ले लिया गया । आगे पूछताछ के दौरान इस योजना में शामिल एक अन्य युवक बिक्रम लिम्बु उर्फ निश्चल को भी हिरासत में लिया गया । हिरासत में लिए गए चारो युवकों को फिलहाल जिला पुलिस कार्यालय झापा में रखा गया एवं झापा जिला पुलिस अग्रिम कारवाई में व्यस्त है ।

वहीं झापा जिला डी एस पी खगेन्द्र प्रसाद रिजाल ने कहा कि किसी भी कीमत पर इस सीमावर्ती इलाके को नशामुक्त बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं । इसमें स्थानीय लोगों का सहयोग भी अपेक्षित है । बिना स्थानियों के सहयोग नशा मुक्त समाज की कल्पना संभव नहीं है ।