शोभा यात्रा और गणेश जी की मंगल मूर्ति की स्थापना के साथ ही 15वें श्री गणेश जन्मोत्सव की शुरुआत
नई दिल्लीः गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर शनिवार को श्री सिद्धिविनायक सेवा टस्ट रजि. के तत्वाधान में चांदनी चौक के महाराजा के नाम से मशहूर 15वें श्री गणेश जन्मोत्सव की विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। श्री सिद्धिविनायक सेवा टस्ट के सदस्यों ने बताया कि विशाल शोभा यात्रा में विशेष झांकियां, अतिश बाजी, हाथी, घोडे बग्गियों के साथ शोभा यात्रा श्री श्याम मंदिर भागीरथ पैलेस से चलकर चांदनी चौक, टाउन हाॅल नई सडक से होती हुई मारवाडी सदन पर जाकर समाप्त हुई। शोभा यात्रा और गणेश जी की मंगल मूर्ति की स्थापना के साथ ही गणेश महोत्सव की शुरुआत हुई। इस अवसर पर रविन्द्र गाडोदिया, संजीव शर्मा, श्रवण खेमका, पवन गाडोदिया, पारग जैन सहित संस्था के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सनातन धर्म में किसी भी अच्छे कार्य की शुरुआत करने से पहले भगवान गणेश की आराधना की जाती है। चतुर्थी तिथि के दिन माता पार्वती के लाल गणपति का जन्म हुआ था गणेश चतुर्थी से अलग 10 दिनांें तक गणपति उत्सव शुरु हो जाता है। घर घर नुक्कड चैराहों व मंदिरों में बप्पा को विराजमान किया जाता है। चांदनी चैक के जोगीवाडा में मारवाडी सदन में आयोजित गणपति जन्मोत्सव में गणेश जी का दरबार सजाया गया है। यह देखने में बेहद आकर्षक व अद्भूत है।
श्री सिद्धिविनायक सेवा टस्ट के महामंत्री संजीव शर्मा ने बताया कि हर वर्ष एक विशेष थीम पर बप्पा को विराजित किया जाता है। यह ट्रस्ट का 15वां गणेश जन्मोत्सव है। पंडाल में भगवान गणेश के साथ साथ खाटूष्याम जी ,दादी जी झुंझुनूं वालि, सालासर हनुमानजी व राधा कृश्ण की सुंदर प्रतिमा को भी विराजित किया गया है। संजीव शर्मा ने बताया कि दिल्ली में सबसे पहले उनके टस्ट ने गणपति जी की मिट्टी की प्रतिमा को विराजित किया था, और उनका विसर्जन भी उत्सव स्थल पर करना शुरू किया, ताकि नदियों में प्रदूषण न बड़े, उसके बाद यह ट्रेंड बढ गया।