
समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख
मस्तुरी। ग्राम पंचायत चौहा के बांधा तलाब का गहरी करन के लिए 18.00 लाख रुपए स्वीकृति काम का भूमि पूजन राजेश्वर भार्गव जिला पंचायत सभापति, जनपंद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि लक्ष्मी टंडन, सैल खूटे सरपंच, जानी कांत, हुलेश खुटे, सुभाष टंडन , सूर्य कांत रोजगार सहायक एवं गांव के सभी ग्रामवासी की उपस्थित में भूमि पूजन हुआ।