समाज जागरण सत्येंद्र चौरसिया प्रखंड संवाददाता नौडीहा बाजार
पलामू (झारखंड)03 दिसंबर 2023:~नौडीहा बाजार प्रखण्ड के सरईडीह मैदान पर विगत एक माह से चल रहा जय हिंद फुटबॉल कल्ब टूर्नामेंट मैंच का फाइनल महामुकबला छतरपुर बनाम नौड़ीहा बाजार प्रखंड के डगरा टीम के बीच खेला गया। जब की मुख्य धारा अतिथि छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्री हीरा कुमार व विशिष्ट अतिथि नौड़ीहा बाजार प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी श्री अमन कुमार, बीस सूत्रीय अध्यक्ष उदय पासवान,प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार, मुखिया प्रतिनिधि जय हिंद क्लब फुटबॉल के अध्यक्ष व समाजसेवी रामबली पासवान, विधायक पुष्पा देवी पूर्व सांसद मनोज कुमार ने फीता काट कर एवं खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते हुए गेंद को किक मार के खेल को शुरआत किया गया। फाइनल मैंच मे छतरपुर के टीम ने डगरा के 3 -1 से पराजित कर छतरपुर के टीम ने शील्ड पर कब्ज़ा कर लिया। खेल मैदान पर दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर रहा । लेकिन खेल के अंतिम तक छतरपुर के टीम ने डगरा को हमेशा दवाव् बनाय रखा। विजेता टीम को 21 हजार रुपये का चैकमिलाऔर उप विजेता टीम को 11 हजार रुपये का चैक देकर सम्मानित किया। वही मौक़े पर मुख्य अतिथि के रूप मे सम्बोधन करते हुए छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्री हीरा कुमार ने कहा कि खेल से मानसिक और शारीरिक विकास होता है,खेल को खेल की भावना से खेलें और और उपविजेता टीम को बाजीगर बताया।
इस मौके पर पूर्व जीप सदस्य सीता राम,पूर्व मुखिया विजय प्रसाद,आयोजन समिति के अध्यक्ष सह मुखिया पति रामबली पासवान, उपाध्यक्ष सह मुखिया पति धन्नजय गुप्ता,सचिव पंकज कुमार,कोषाध्यक्ष बिनोद कुमार शिक्षक के अलाव डगरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बिनोद सिंह ,जितेंद्र कुमार ,,कमलेश कुमार शिक्षक,मुखिया जितेंद्र कुमार भारती राजू यादव,पंकज पासवान,अशोक गुप्ता ,नागेंद्र प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोग एवम खेल प्रेमियों मौजूद थे।
