छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग कांग्रेस का मेरूदंड – राजकुमार अंचल



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

राजनांदगांव। छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कल दिनांक 25.06.2022 सतनाम भवन राजनांदगांव में जाति एवं जनजाति कांग्रेस विभाग का एक दिवसीय संकल्प शिविर संपन्न हुआ। व कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अंचल, डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, पूर्व मंत्री धनेश पाटिला जी, जिला अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी, प्रदेश महासचिव थानेश्वर पाटिला, आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष लादुराम तुमरेकी, जिला पंचायत सदस्य द्वय कांति भंडारी व रामछत्री चंद्रवंशी एवं सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटी जाति एवं जनजाति अध्यक्षगण अपनी कार्यकारिणी के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लेने का निवेदन किया है। अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अनुसूचित जाति ब्लाक अध्यक्षो के मांग पर उनकी सहमति पर प्रत्येक ब्लाक में 10 लाख रूपये निर्माण कार्य एस अनुसूचित जाति मोहल्लो में स्वीकृति दिलाने की सहमति प्रदान की। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के द्वारा जाति एवं जनजाति के विकास में संगठन में भागीदारी सुनिश्चित करने व उदयपुर में संकल्प लिये गये निर्णयों पर सर्वसम्मति से मोहर लगाई गई। सभी ब्लाक अध्यक्षों को संकल्प शिविर को संबोधन करने का अवसर प्रदान किया गया। संगठन में 50 प्रतिशत जगह 50 वर्ष के कम उम्र के लिये सुरक्षित रखने का अनुरोध किया गया उसमें महिलाओं का प्रतिनिधित्व निश्चित अनुपात में रखने का निर्णय लिया गया। संगठन में रिक्त जगह की भरपाई समय सीमा पर कराये जाने का संंकल्प लिया गया। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस अनुसूचित जनजाति विभाग के अध्यक्ष पंकज बांंधव व लादुराम तुमरेकी ने दी। स्वागत भाषण सिद्धार्थ डोंगरे एवं कार्यक्रम का आभार अजय मारकण्डे ने की। उक्त कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी संकल्प शिविर में भाग लिये।
मयुथ हथेल, शिशुपाल भारती, अनिल मेश्राम, ललित लहरे, लोकदीप बोरकर, सुनील कोठारी, कोषण कोसरे, जैतराम कोसरे, अश्वनी टंडन, गोविंद टंडन, गोपीचंद गायकवाड़, हर्षिता बघेल, राजेश्वरी चंादने, कांति भंडारी, रामछत्री चंद्रवंशी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।