छात्रा बनी एक दिन का प्रधानाचार्य दिखी चेहरे पर मुस्कान*


समाज जागरण रंजीत तिवारी
*वाराणसी: क्षेत्र के संजय गांधी विद्या मंदिर इंटर कालेज बलुआ गजापुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संचालित कार्यक्रम नारी शक्ति मिशन और नवरात्र के इस पावन पर्व पर मां दुर्गा अष्टमी के तिथि को विद्यालय की होनहार छात्रा प्रतिभा यादव को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य बनाया गया है। उनके सहयोग के लिए प्रियांशी राजभर एवम् आस्था कुमारी को अध्यापक बनाया गया है। तीनों छात्राएं बहुत प्रसन्नता का अनुभव कर रही हैं। प्रतिभा यादव ने बताया कि इतने बड़े कालेज का प्रधानाचार्य होना ही मेरे लिए बड़े गौरव की बात है। आज मुझे यह अनुभव हुआ कि इस पद पर आसीन होकर कार्य करना कितना कठिन होता है। प्रियांशी राजभर एवम् आस्था कुमारी ने भी बताया कि यह मेरे जीवन का बड़ा ही यादगार पल है । हम सब इससे अवश्य सीख लेंगे। तीनों छात्राएं बारी बारी से कक्षा में जाकर बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के विषय में जानकारी दी। उन्होंने अपने गुरुजनों का भी धन्यवाद किया कि उन्हें इस योग्य समझा गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव कुमार सिंह, कृष्ण कुमार उपाध्याय, सुरेन्द्र प्रसाद, लालता राम मौर्य, मदन कुमार गौतम सहित अन्य सहयोगी मौजूद रहे।