छात्राओं के लिए जरूरी है बुनियादी कानूनी अधिकारो की जानकारी, सचिव।


अनुग्रह मध्य विद्यालय में हुआ कार्यषाला कार्यक्रम का आयोजन।

दैनिक समाज जागरण
अविनाश कुमार जिला संवाददाता औरंगाबाद बिहार जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के द्वारा आज शहर के अनुग्रह मध्य विद्यालय में बच्चों को उनके बुनियादी कानूनी अधिकार एवं बुनियादी कानूनी जानकारी हेतु एक विषेष कार्यषाला का आयोजन किया गया। जिसमें पैनल अधिवक्ता श्री अभिनन्दन कुमार एवं श्री सतीष कुमार स्नेही, ने भाग लिया तथा कार्यक्रम का मुख्य अतिथि अपर जिला सत्र न्यायाधीष सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर थे। तथा कार्यक्रम में विषेष भागीदारी श्री प्रियदर्षी किषोर ने निभाई। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगाण से हुआ। तथा कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्या श्री उदय कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सप्तम, अष्टम की छात्राओं की उपस्थिति बहुत संख्या में थी। कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए श्री सतीष कुमार स्नेही ने बच्चो से सम्बन्धित उनके अधिकार एवं उससे सम्बन्धित कानूनों से अवगत कराया गया वहीं श्री अभिनन्दन कुमार पैनल अधिवक्ता ने छात्र-छात्राओं को को जिला विधिक सेवा प्राधिकार का परिचय कराते हुए इसके कार्यो की रूप-रेखा से अवगत कराया गया तथा बच्चो को आज के दौर में हो रहे मोबाईल के द्वारा अपराध से रूबरू कराया तथा साईबर क्राईम से निपटने के माध्यमों से बच्चो को अवतगत कराते हुए कहा गया कि अगर किसी तरह की साईबर से सम्बन्धित समस्या होती हो और परेषानी का समाधान आप लोगो को नहीं हो रही हो तो आप प्राधिकार से सम्पर्क करें। बच्चों से रूबरू होते हुए जिले के पत्रकार श्री प्रियदर्षी किषोर के द्वारा साईबर क्राईम से जुडे कई घटनाओं से छात्राओं को रूबरू कराते हुए बताया गया कि साईबर क्राईम से जुड़े जो भी जानकारी उपलब्ध करायी गयी है उसका उपयोग करें। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री प्रणव शंकर तथा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने उपस्थित सभी छात्र, छात्राओं से रूबरू होते हुए मित्रवत माहौल में उपस्थित छात्राओं को कई प्रेरक कहानियों के माध्यम से उनकी क्षमताओं का साकारात्मक उपयोग करने एवं समाज को बदलने तथा जागरूक करने में अपनी भूमिका तय करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में छात्राओं को कई कानूनों की जानकारी दी एवं बताया गया कि आज से ही बुनियादी कानूनों की जानकारी होना बेहद जरूरी है अगर आज आप कानूनी रूप से सजग एवं जागरूक रहेंगें तो समाज धीरे-धीरे कर जागरूक हो जायेगा। बच्चे कल की भविष्य हैं और प्रारम्भिक स्तर पर उन्हें कई तरह की जानकारी दी जाती है परन्तु कानून की जानकारी के अभाव में कई गलत कार्य कर बैठते हैं जिससे न सिर्फ उन्हें परेषानियों से दो-चार होना पड़ता है बल्कि उनके अभिभावक भी कई स्तरो से परेषान होते हैं। सचिव के द्वारा छात्राओं को उनके प्रति होने वाले अपराधो से गम्भीरतापूर्वक ध्यान देने पर बल दिया गया एवं कहा गया कि प्रारम्भ में ही अगर कोई समस्या आती हो तो आवष्यक रूप से उसे अपने नजदीकी को बताये ताकि कार्रवाई की जा सके। कार्यक्रम के अन्तिम सत्र में प्रष्न सत्र के दौरान छात्राओं द्वारा कई गम्भीर सवाल किया गया जिसपर सचिव ने उन्हें सवाल पूछने की शबासी देते हुए सभी प्रष्नों का जवाब दिया गया एवं छात्र, छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहें कि सवाल पुछने एवं बोलने में हिचकना नहीं चाहिए और आज से ही यह प्रयास करें कि आप सभी मुखर हों और सभा में अपनी उपस्थिति और पहचान बनाने का प्रयास करें।