तेज आंधी पानी से उजड़े महादलित टोले का मुखिया ने किया दौरा हर संभव मदद का किया आश्वासन

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 5 जुलाई 2023 कल के तेज आंधी पानी से उजड़े बेलाई पंचायत के ग्राम इटवा नोनिया बीघा के महादलित टोला दुखन बीघा का दौरा बेलाइ पंचायत के मुखिया अम्बरीष प्रधान द्वारा आज सुबह किया गया।मुखिया के साथ नोनियाबीघा गांव के अजय सिंह,सुनील कुमार सिंह,उपेंद्र सिंह,सत्येंद्र प्रसाद सिंह,रामजनम राम मौके पर मौजूद रहे। मुखिया अम्बरीष प्रधान ने बताया कि पीड़ित परिवारों को तत्कल अपने निजी फंड से घर छाने के लिए तिरपाल,करकट और खाने के लिए चावल की व्यवस्था आज करा रहे है। मुखिया ने यह भी बताया कि पीड़ित परिवारों को हर संभव जो भी सरकारी स्तर पर व्यस्था होगी उसे अधिकारियों के साथ मिलकर उपलब्ध कराया जायेगा। मुखिया अम्बरीष प्रधान ने सभी पीड़ित परिवारों समक्ष कहा की मैं व्यक्तिगत रूप से स्थानीय विधायक और सांसद से मिलकर साथ ही रेड क्रॉस सोसायटी से मिलकर हर संभव मदद दिलाने का प्रयास करूंगा ।उपस्थित लोगो के समक्ष मुखिया ने वार्ड सदस्य को कहा कि क्षति का आकलन कर अंचल अधिकारी को रिपोर्ट करे। अम्बरीष प्रधान ने लोगो को आश्वस्त किया कि आने वाले समय मे पीड़ित परिवारों को इंदिरा आवास दिया जायेगा।
पीड़ित परिवारों के सदस्य कलावती देवी,ललिता देवी,रीना देवी,सुनीता देवी,सुमन देवी,सावित्री देवी, उमेश राम,कृष्ण चंद्रबंसी,जयराम पासवान, विजय राम,शंकर राम एवम अन्य ने बताया कि तेज आंधी पानी से हमलोग का घर उजड़ गया है मिट्टी के दीवार गिर गए दीवार गिरने, करकट और खपड़ा उजड़ने से मौके पर रहे कई लोगो को चोट भी लगा है विजय राम के बेटा का हाथ भी टूट गया है ।घर मे खाना बनाने की जगह नहीं बचा है भर में रखा अनाज भी पानी से भीग गया है हमलोग को तत्काल मदद की जरूरत है ताकि घर को छा सके।