हर्षोल्लास के साथ श्री चितरंजन कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने मनाया गणतंत्र दिवस

चन्दन गुप्ता संवाददाता समाज जागरण।

जौनपुर,मड़ियाहूं।गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मड़ियाहूं नगर में स्थित श्री चितरंजन कांवेंट स्कूल के प्रांगण में प्रातः 9:30 बजे ध्वजारोहण हुआ, तत्पश्चात बच्चों ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।
नगर में स्थित श्री चितरंजन कन्वेंट स्कूल के प्रांगण में प्रातः 9:30 पर विद्यालय के प्रबंधक और विद्यालय प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री लालजी विश्वकर्मा पूर्व प्रधानाचार्य एवं उपप्रबंधक पवन कुमार निगम ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री लाल जी विश्वकर्मा ने किया। विद्यालय में ध्वजारोहण के तत्पश्चात गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुआ जिसमें विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना करते हुए मनोहारी प्रस्तुति दी। इसके पश्चात आए हुए अतिथियों का विद्यालय के छात्राओं ने नृत्य और गीत के माध्यम से स्वागत गीत प्रस्तुत किया अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने नृत्य,संगीत, एकांकी नाटक और भाषण के माध्यम से अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने अपने प्रदर्शन से राष्ट्रीयता से ओतप्रोत एकांकी नाटक प्रस्तुत कर लोगों की खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में विद्यालय के सीनियर बच्चो ने “शिव तांडव नृत्य” प्रस्तुत कर लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान “जन गण मन” से हुआ और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के साथ हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निवर्तमान चेयरमैन पति समाजसेवी श्री कमाल अख्तर फारुकी एवं रामलीला समिति के अध्यक्ष दिलीप साहू , विद्यालय के प्रबंधक पवन कुमार निगम, ट्रस्ट के मंत्रीअरविंद कुमार गुप्ता आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक अवधेश यादव एवं प्रदीप यादव संयुक्त रूप से कर रहे थे। उक्त कार्यक्रम प्रधानाचार्य नूरूज्जमा सिद्दीकी एवं उप प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम पाठक के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सोनिया बानो, रोजी फारुकी, मोनी श्रीवास्तव, रानी जायसवाल, मोनी पाल, अजीत कुमार, रणन्जय सिंह,नीरज मिश्रा, आदर्श तिवारी, रोबिन सर, नन्हे लाल मौर्या, नीतू मौर्या, वरिष्ठ अध्यापक वीरेंद्र मौर्या सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।