समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले के सभी बूथों पर शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई गई। सोमवार को अब घर-घर अभियान चलाकर बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई जाएगी।रविवार को उप स्वस्थ केंद्र बरेमा लभभग १०५ बच्चों को दवा पिलाया गया। इस दौरान ए एन एम राधा कुमारी कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को पोलियोरोधी दवा जरूर पिलाएं, इसमें लापरवाही न बरतें। सरकार ने बच्चों के लिए निश्शुल्क पोलियो की दवा की व्यवस्था की है। इस अभियान में जुड़े अधिकारी, कर्मचारी निष्ठा के साथ कार्य करें, ताकि एक भी बच्चा दवा पीने से वंचित न रह जाए।आशा रिना और ममता विश्वकर्मा ने बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाया।