गुड्डू कुमार, संवाददाता, दैनिक समाज जागरण
वारिसलीगंज (नवादा):-वारिसलगंज बाजार स्थित के संत जान्स पब्लिक स्कूल में रविवार को नए सत्र में विद्यार्थियों के नामांकन को ले प्रथम एंट्रेंस एग्जाम ( प्रवेश परीक्षा) आयोजित की गई ।जिसमें वारिसलीगंज नगर व प्रखंड सहित सीमावर्ती प्रखंडों के करीब ढाई सौ से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा में शामिल हुआ। विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार ने बताया कि विद्यालय ने में संचालित सभी वर्गों में नए सत्र में नामांकन के लिए प्रथम प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है।
परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए एक बेंच पर मात्र दो विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी।नामांकन के लिए आयोजित मेरिट टेस्ट को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की पूरी टीम लगाई गई थी। बताया गया कि परीक्षा में सफल विद्यार्थियों का विभिन्न वर्गों में नामांकन लिया जाएगा। बावजूद खाली रहे सीटों पर पुनः दूसरी टेस्ट परीक्षा आयोजित की जाएगी। संपूर्ण परीक्षा को संपन्न कराने के लिए विद्यालय के प्रबंध निदेशक बिपिन कुमार, मोती कुमार, सुनील कुमार, उमेश प्रसाद ,अंग्रेजी के बरीय प्राध्यापक संजय कुमार, अविनाश कुमार, बम शंकर कुमार, कुमुद कुमार, सत्येंद्र कुमार सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।