आंगनबाड़ी केंद्र मल्हार गणेशचौक में बच्चों का वजन त्यौहार मनाया गया

समाज जागरण ब्यूरो

बिलासपुर । नगर पंचायत मल्हार‌ में कुपोषण को खत्म करने के लिये आंगनबाड़ी केंद्रो में वजन त्यौहार मनाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में नगर पंचायत मल्हार में शुक्रवार को गणेशचौक केंद्र आंगनबाड़ी में मल्हार जोन अध्यक्ष गणेशदत्त राजू तिवारी की उपस्थित में वजन त्यौहार मनाया गया।जहाँ बच्चों के वजन,लंबाई और उनके शारीरिक मापदंड का अवलोकन किया गया।और इसके महत्व के विषय में जानकारी दी गयी।
आंगनबाडी कार्यकर्ता पंकजलता ठाकूर ने बताया कि बच्चों के खान पान और स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है। ये केंद्र बच्चे के सही मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास की नींव रखने का काम करते हैं। इन सुविधाओं में बाल सुधार को ध्यान में रखते हुए बच्चों को पढ़ाई के लिए जागरूक भी किया जाता है।
आंगनबाड़ी की सेवाएं
मृत्यु दर, बीमारी, कुपोषण को कम करने के लिए।
0-6 वर्ष की आयु के बच्चों के खान पान और स्वास्थ्य को सही करने के लिए।
शिशु के शारीरिक और सामाजिक सुधार की नींव रखना।
माँ को लगभग सही पोषक तत्व और अच्छे स्वास्थ्य के लिए जागरूक करना ।
बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देना।
आंगनबाड़ी से मिलने वाले लाभ, आंगनबाड़ी में क्या-क्या मिलता है
छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण
सभी गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव पूर्व देखभाल और टीकाकरण
छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों का पोषण , गर्भवती एवं अन्य महिलाओं का पोषण सभी महिलाओं को पोषण और अच्छे स्वास्थ्य और शिक्षा का बंदोबस्त करना
शिशुओं और 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की देखभाल करना।
इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सहायिका लक्ष्मी साहू के साथ बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।