थाना चोपन पुलिस ने चोरी के प्रकरण में 03 नफर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार

कब्जे से चोरी हुआ 02 अदद ईंट बनाने का फार्मा व कुल 31000 रूपये नगद बरामद

संवाददाता/ आदिवासी सुनील त्रिपाठी। समाज जागरण

चोपन/ सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में जनपद सोनभद्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चोपन पुलिस द्वारा दिनांक -09.04.2025 समय करीब 21.30 बजे मु0अ0सं0-168/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस व मु0अ0सं0-25/2025 धारा 305, 317(5), 3(5) बीएनएस व मु0अ0सं0-38/2025 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना चोपन व मु0अ0सं0-174/2024 धारा 305(A) बीएनएस थाना शक्तिनगर व मु0अ0सं0-65/2025 धारा 331(4), 305, 324(2) बीएनएस थाना बीजपुर से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तों 1. संतोष बैगा पुत्र स्व0 रामकिशुन बैगा निवासी तेल गुड़वा पश्चिमी थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष 2. राजन गोंड पुत्र विजय गोंड निवासी नौटोलिया थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 19 वर्ष 3. अनिल बैगा पुत्र जगदीश बैगा निवासी कड़िया पनारी थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र 23 वर्ष को मुखबीर खास की सूचना पर चोरी हुए 02 अदद ईंट बनाने का फार्मा व 31000/- रुपये सहित तेलगुड़वा चौराहे से सलाईबनवा की तरफ जाने वाले रोड पर करीब 400 मीटर आगे से हिरासत पुलिस में लेते हुए बरामद माल को कब्जा पुलिस में लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय भेजा गया।

Leave a Reply