SDO के लाख मना करने के बाद भी नहीं मान रहे ठेकेदार*
शहर की सड़कें चुस्त और दुरुस्त हों इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने टेंडर कर सड़क बनाने की स्वीकृति दी, यह सड़क उमरार नदी से लेकर जमुनिया पहुंच मार्ग पर बननी थी, करीब 2 माह के समय में पूरी सड़क बना डाली गई और अब सड़क की पटरी भरने का काम शुरू हुआ, जब ठेकेदार ने मिट्टी डालना शुरू किया तो निरीक्षण में आये लोक निर्माण विभाग के एसडीओ ने मिट्टी डालने से मना कर दिया और साफ साफ शब्दों में कहा कि जो नियम में है वह कार्य होना चाहिए, मिट्टी की जगह मुरुम डाला जाये। लेकिन रात के अंधेरे में बीती रात ठेकेदार ने मुरुम की जगह पर मिट्टी डालना शुरू कर दिया है, दर्जनों ट्रेक्टर ट्राली के माध्यम से मिट्टी डलवाई गई। बताया जाता है कि बड़ेरी और महिमार के समीप जेसीबी मशीन लगाकर अवैध मिट्टी का खनन किया जाकर उससे ठेकेदार सड़क की पटरी भरने में लगे हुए हैं। अगर यही हाल रहा तो भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने की लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कृत संकल्पित यह प्रण टूट जायेगा और अच्छी सड़क बनाने में अग्रणी विभाग की छवि धूमिल हो जायेगी।
