रामनवमी चैती दुर्गा ईद को शांति पूर्ण ढंग और भाईचारे के साथ मनाएं शहर वासी जमशेदपुर पुलिस हर कदम आपके साथ __एसएसपी किशोर कौशल

दैनिक समाज जागरण 25.03.2025 जिला संवाददाता चांद कुमार लायेक पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर

जमशेदपुर पुलिस आगामी दिनों मे होने वाले ईद रामनवमी एवं चैती दुर्गा एवं छठ पूजा को लेकर पूरी तरह मुस्तदी बरत रही है खासकर बाजार इलाकों मे लगातार पुलिस गश्ती को बढ़ाया जा रहा है, जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने इस बाबत पीसीआर, बाईक पेट्रोलिंग एवं क्यू.आर.टी के जवानों को ब्रीफिंग किया, उन्होंने सभी को मुस्तदी के साथ ड्यूटी पर तैनात रहने का निर्देश दिया, उन्होने कहा की तमाम पर्व त्योहारों को शहरवासी एक खुशनुमा माहौल मे मनाये इसके लिए जिला पुलिस मुस्तैद है, भीड़ भाड़ वाले बाजार इलाकों मे लगातर बाईक पेट्रोलिंग की जाएगी, लोगों से उन्होंने अपील भी की है की किसी तरह की असुविधा होने पर सीधे जिला पुलिस या समीप के थाने मे इसकी शिकायत करें, पुलिस उसपर तात्कालिक करवाई करेगी।

Leave a Reply