समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के पूर्व नेशनल इंटर कालेज पिंडरा के प्रबंधक व समाजसेवी रहे स्व विभूतिनारायण सिंह के मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान छात्र छात्राओं का अभिवादन स्वीकार किया। मूर्ति अनावरण के पश्चात इंटर कालेज के प्रबंधक रजनीकांत राय ने पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस दौरान प्रधानाचार्य जितेंद कुमार खरवार, अवधेश राय, कृष्णानंद राय, एसपी सिंह, अमर सिंह यादव, डॉ अरविंद राय, रमाकांत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पूरे परिसर को भव्य ढंग से सजाया गया था।