समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
जंसा थाना क्षेत्र के नई बस्ती (आपी) गांव के सामने बीती रात एक चार पहिया वाहन ने माल वाहक ऑटो (अप्पे) में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें ऑटो चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है बताया जाता है कि गोराई (सोनबरसा) गांव स्थित सागर ईंट भट्टे पर काम करने वाला मजदूर विदेशी चौहान पुत्र स्वर्गीय मोहन चौहान निवासी बरकी थाना कपसेठी गुरुवार की शाम भट्टे की मालवाहक ऑटो लेकर राजातालाब सर्विस कराने गया हुआ था।जहां से वापस लौटते समय वह नई बस्ती (आपी) गांव के सामने पहुंचा ही था कि बड़ौरा की तरफ से जंसा की तरफ आ रही एक चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। वही तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक को क्षेत्र के एक निजी हॉस्पिटल पहुंचाया जहां चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वही चालक मौके का फायदा उठाकर भाग निकला पुलिस चार पहिया वाहन को कब्जे में लेकर फरार चालक के तलाश में जुट गई है।