मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान तहसील दिवस संपन्न हुआ

विवेक कुमार दैनिक समाज जागरण संवाददाता

राजधानी लखनऊ। शनिवार के दिन मोहनलालगंज तहसील में मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन व उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला व तहसीलदार रामेश्वर प्रसाद एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का सभागार तहसील हॉल में आयोजन किया गया। आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को फरियादियों की शिकायतों को सुनने लखनऊ जिलाधिकारी विशाख पहुंचे और इस दौरान तमाम आला अधिकारी सभी विभागों के लोग मौके पर उपस्थित रहे दिखाई देता नज़र आए और इसी के साथ शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग के कुल 199 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 45 मामलों का निस्तारण मौके पर किया गया और शेष 154 बाकी व पुलिस विभाग के कुल 29 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए

जिनमें से 9 मामलों का निस्तारण मौके पर किया गया और शेष 20 बाकी, विकास विभाग के कुल 19 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 1 मामलों का निस्तारण मौके पर किया गया और शेष 18 बाकी, समाज कल्याण विभाग के कुल 9 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 9 मामलों का निस्तारण मौके पर किया गया। अन्य विभाग के कुल 45 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 45 मामलों का निस्तारण मौके पर किया गया। कुल 246 मामलें अवशेष है। कई मामलें सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों के समक्ष आये जिनको संज्ञान में लेते हुए समाधान दिवस के अधिकारियों ने सम्बन्धित विभागों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया।

Leave a Reply