समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। बच्चों,अभिभावकों को शिक्षा के प्रति प्रेरित कर शिक्षक नामांकन कार्य को पूरा कर लक्ष्य हासिल करें।
उक्त बातें विकास खंड हरहुआ में स्कूल चलो अभियान के तहत नवीन प्रवेश महाअभियान के तहत आज
शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी हरहुआ पंकज कुमार ने हरिबल्लभपुर न्याय पंचायत मढ़वा और ग्राम आदमपुर न्याय पंचायत उदयपुर में शिक्षकों ,अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। स्कूल चलो अभियान के तहत घर- घर जाकर परिषदीय विद्यालयों में बच्चो का प्रवेश कराने हेतु प्रेरित किया।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक परवेज अहमद खान, पुष्पा सिंह सहित शिक्षक मीनू राय, रेनू यादव, राकेश भारती उपस्थित रहे।
साथ ही साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर आज प्राथमिक विद्यालय कोइराजपुर में ‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत प्रभारी प्रधानाध्यापक स्मिता चतुर्वेदी ,शिक्षक मीनू सिंह, निक्की सिंह, नन्दा तिवारी ,प्रीति सिंह, प्रियंका सिंह व शिक्षा मित्र अखिलेश व नीतू सिंह द्वारा 6 नवीन बच्चों का नामांकन कराया गया।