कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने प्रधानमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन, चूड़ियाँ भेट की

लोनी गाजियाबाद:   काग्रेस  कार्यकर्ताओं ने आज  बडी़ संख्या में लोनी तहसील पर पहुँच कर उपजिला अधिकारी लोनी को देश के प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौपकर उन्हें चुड़ियाँ भेट  की।
अल्पसंख्यक मोर्चा  उतर प्रदेश के महासचिव अकबर चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों काग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोनी तहसील पर पहुँच कर रमेश बिधूड़ी का पुतला दहन करने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस कर्मियों ने काग्रेसियो से पुतला छीन लिया।इसके बाद काग्रेसी नेताओं ने  उप जिलाधिकारी लोनी से मिलकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सम्बोधित  ज्ञापन  देकर कर चूड़ियां भेट की  ।
इस अवसर पर उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अकबर चोधरी ने कहा कि दिल्ली कालकाजी विधानसभा  क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार रमेश बिधूडी की भाषा से महिलाओं के प्रति उनकी सोच और उनके चरित्र को उजागर करने का काम किया है रमेश बिधूडी ने एक शहीद परिवार की महिला, बेटी एवं पोती जिसकी दादी देश की प्रधानमंत्री व पिताजी देश के प्रधानमंत्री,ने इस देश के लिए शहादत दी न केवल गंदा बोला, बल्कि संसद में देश की महिला-बहन और बेटियों का प्रतिनिधित्व करने वाली  श्रीमती प्रियंका_गांधी जी का जो अपमान किया है  वह भाजपाईयों की ओच्छी मानसिकता व, घटिया संस्कारों का परिचायक है।
और हो भी क्यों ना आरएसएस और भाजपा की पाठशाला में यही तो सिखाया जाता है। क्योंकि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा भी कई मौका पर कांग्रेस की संरक्षक  श्रीमती सोनिया गांधी जी और कांग्रेस की कई महिला सांसदों को अपशब्द बोलकर अपने संस्कार दिखाने का काम किया है और आपसे यही उम्मीद की जा सकती है।
कांग्रेस गाजियाबाद जिला अध्यक्ष सेवादल सुनील शर्मा जी ने कहा कि भाजपा  नेताओं के द्वारा हमेशा शहीद परिवारों का अपमान किया जाता है यही भाजपा की संस्कारी पाठशाला है भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयान की जितनी निंदा की जाए, कम है। भाजपा और आर एस एस हमेशा से महिला विरोधी रहे हैं ।  उत्तर प्रदेश सचिव कांग्रेस सेवादल तरुण रावत जी ने कहा कि आज हमारे द्वारा लोनी नगर पालिका पर रमेश बिधूडी का पुतला दहन करने का कार्यक्रम था पर उत्तर प्रदेश की पुलिस के द्वारा हमसे पुतला छीन लिया गया । पर एक-एक कार्यकर्ताओं ने  पुलिस के साथ संघर्ष कर एसडीएम लोनी के द्वारा ज्ञापन देकर प्रधानमंत्री जी को चूड़ियां भेंट की और कहा कि जो नेता महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकता उसे नेता को पार्टी से तत्काल निकाल दिया जाना चाहिए  अन्यथा हमारे  द्वारा भेजी हुई चूड़ियों को भेंट किया जाये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से   गाजियाबाद जिला महासचिव सलीम इदरीश,गाजियाबाद जिला सचिव सद्दाम चौधरी, किसान कांग्रेस उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष खलील नम्बरदार, पूर्व महिला नगर अध्यक्ष लोनी सोना, पूर्व अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष महबूब राजपूत, पूर्व जिला महासचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस कामिल मिर्जा, ओबीसी कांग्रेस जिला सचिव मोईन अल्वी, वार्ड 44 पूर्व पार्षद प्रत्याशी करीमुद्दीन, निषाद सैफी, मोहम्मद आलम, महेंद्र खटीक, मुन्ना बाबू, समीना, मंजू, सरिता, सोहेल, अली शेर, शमशेर आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply