कांग्रेस सरकार बनने पर प्राथमिकता के आधार पर होगा वकीलों की समस्या का समाधान- कुमारी सैलजा


-कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का हांसी बार में जोरदार स्वागत

  • खेदड़ थर्मल प्लांट में जारी आंदोलन का भी किया समर्थन
    हिसार, (राजेश सलूजा)
    हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि अधिवक्ता किसी भी लोकतंत्र की प्रमुख रीढ़ होते हैं जो कानून के अनुसार मानवाधिकारों की रक्षा करने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। कोरोना महामारी के चलते कई अधिवक्ताओं का काम प्रभाावित हुआ है, लेकिन सरकार की ओर से उनकी कोई प्रतिपूर्ति नहीं की गई। कुमारी सैलजा बुधवार को हांसी बार एसोसिएशन में आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ताओं से रूबरू हो रही थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के प्रधान भगत ङ्क्षसह रंगा ने की।
    कार्यक्रम के दौरान बार सदस्यों ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा को अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि उन्होंने कुमारी सैलजा के आदेशानुसार सभी 22 जिलों में अधिवक्ताओं से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याएं जानी है, जिन्हें बहन जी के समक्ष रखा गया है। कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के उपरांत वकीलों की हर समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा। उन्होंने चिंता जाहिर की कि कोरोना महामारी के बाद लाखों करोड़ रूपए का पैकेज देने का दावा करने वाली सरकार ने वकीलों की सुध तक नहीं ली। उन्होंने कहा कि बहुत से वकील कोरोना महामारी के बाद आर्थिक तंगी के चलते वकालत तक छोड़ चुके है। जब ऐसे बुद्धिजीवी वर्ग की यह हालत है तो अन्य वर्गों की स्थिति का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति के बावजूद अधिवक्तागण कानून की रक्षा के लिए दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद वकीलों की हर समस्या का निराकरण किया जाएगा।
    बॉक्स-गौ माता की सेवा का दिखावा कर रही है भाजपा
    कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने खेदड़ थर्मल प्लांट पर जारी धरने पर पहुंचकर ग्रामीणों के आंदोलन का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो बीजेपी अपने आप को गौभक्त बताती है, वहीं दूसरी तरफ अपने तुगलकी फरमानों से गौशालाओं के आय के स्त्रोतों को छीनने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार केवल आमवर्ग को लूटने का काम कर रही है। चाहे किसानों की बात हो या मजदूर या कर्मचारी वर्ग की बात हो, हर वर्ग के हितों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों के आंदोलन का समर्थन करते हुए विश्वास दिलाया कि उनके हकों पर डाका नहीं डालने दिया जाएगा और उनके आंदोलन में तन मन धन से अपना सहयोग व समर्थन करेगी।
    बॉक्स- ये रहे उपस्थित
    इस मौके पर उनके साथ डॉ अजय चौधरी, हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल, बजरंग दास गर्ग,जगन्नाथ, अतर सिंह सैनी, हरपाल बूरा, देवेंद्र बिसला, गुलशन बागोरिया, रामनिवास राडा, भूपेंद्र गंगवा, हरिकिशन प्रभुवाला, जगवीर सिंह मलिक, रणदीप लोहचब, कुलवंत सैनी, अश्वनी शर्मा, जगदीप बामल, गौरव टुटेजा, विपिन सलेमगढ़, रामेश्वर सहित भारी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे।