दैनिक समाज जागरण
विश्वनाथ आनंद
गया ( बिहार )- 30 दिसंबर 2022- गया नगर निगम चुनाव में मेयर पद पर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान एवम् उप मेयर पद पर चिंता देवी की शानदार जीत पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गया शहर के महान मतदाता मालिको के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन किया है।प्रसन्नता व्यक्त करने वालो में पूर्व मंत्री बिहार सरकार अवधेश कुमार सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, युगल किशोर सिंह, विद्या शर्मा, शिव कुमार चौरसिया, सादुल्लाह फारुकी, मो आफताब आलम, बिपिन बिहारी सिन्हा, रामाश्रय सिंह, दामोदर गोस्वामी, मो समद, असरफ इमाम, सहित दर्जनों लोगों का नाम शामिल है l वहीं कांग्रेस नेताओं ने प्रेस विज्ञप्ति करते हुए कहा है कि गया शहर के महान मतदाता पहली बार सीधे मेयर एवम् उपमेयर पद पर अति साधारण परिवार को बैठा कर मिशाल कायम किया है।नेताओ ने कहा कि नवनिर्वाचित मेयर, डिप्टी मेयर निश्चित रूप से गया शहर को स्वच्छ, सुंदर बनने तथा चौहमीखी विकास करने में अहम भूमिका निभाएंगे l