कांग्रेसियों ने किया पद यात्रा प्रारंभ…जगह-जगह जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने किया श्रीफल से स्वागत

बारिश में भी दिखे पदयात्रा में कांग्रेसी

समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

मस्तुरी। विधानसभा क्षेत्र मस्तूरी के कांग्रेसियों ने आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर 75 किलोमीटर की तिरंगा पदयात्रा मस्तूरी के ग्राम पंचायत बोहारडीह से विधिवत पूजा अर्चना करते हुए बाजे गाजे के साथ पदयात्रा का शुभारंभ किया गया जिस ग्राम पंचायत से कांग्रेसियों की तिरंगा पदयात्रा गुजरती थी उस गांव के जनप्रतिनिधि व लोगों ने तिरंगा पदयात्रा का श्रीफल से भेंट करते हुए पदयात्रा का स्वागत किया तिरंगा पदयात्रा के प्रथम दिवस पर ग्राम पंचायय बोहराडीह, केवटाडीह , सोन,सोनसरी, होते हुए जोंधरा में समापन किया गया पदयात्रा कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधानसभा प्रभारी चुन्नी लाल साहू एवम तिरँगा पदयात्रा के प्रभारी मस्तूरी विधानसभा के पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमचंद्र जायसी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नागेंद्र राय, जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव ,कौशल पांडे ,संतोष दुबे, प्रमोद जायसवाल, लक्ष्मी भार्गव, क्रांति भारद्वाज, सुकृता बादल खूंटे, ननकी साहू, दामोदर कांत,प्रमिल दास मानिकपुर, लखन टण्डन ,अशोक सूर्यवंशी, अशोक राजवाल, नरेंद्र दिनकर, उदय भार्गव,अरविंद लहरिया विजय नामदेव, दिनेश शर्मा,सुभाष टण्डन ,लक्ष्मी मिरि आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।