समाज जागरण
चन्दौली पड़ाव क्षेत्र मे इस समय बिजली आपूर्ति अपने बदतर से भी बदतर के दौर मे है कयोंकि हालात यह हो गया है की बिजली कब आ रही कब जा रही है किसी को कुछ पता नही हर घन्टे लगातार कटौती होने से कारखान वाले पूरी तरह से परेशान हो चुके है और सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग को परेशान होना पड़ रहा है यह ऐसे मजदूर है जो ठीके पर काम करते है जैसे जितना करोगे उतना ही पाओगे ऐसे मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया हैं। बिजली विभाग को ऐसे मजदूरों की कोई चिन्ता नही है लगातार कटौती होने से काफी कारखाने बन्द होने के कगार पर है और इस समय पड़ाव क्षेत्र मे बड़ी संख्या मे ऐसे कारखाने है जिन्हे बिना लाईट के चलाया नही जा सकता है बड़ी संख्या मे क्षेत्रीय उपभोक्ताओं का कहना है विभाग अगर कटौती करना ही चाहता है तो करे मगर सूचना दे कर कटौती की जाए ताकी सभी को मालूम रहे बार बार कटौती से अच्छा है की एक बार सूचना दे कर कटौती की जाए पड़ाव क्षेत्र वासी अधिकारीयों के यहां चक्कर लगा कर थक चुकें है इस सम्बन्ध मे क्षेत्रीय उपभोक्ताओं ने सम्बन्धि अधिकारीयों से संज्ञान मे लेकर तुरंत कार्रवाही की मांग किया है।