बीआरसी परिसर नबीनगर मे रसोइया संघ ने किया बैठक

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 29 अक्टूबर 2023 आज बीआरसी परिसर नबीनगर मे प्रखंड स्तरीय रसोइया संघ ने बैठक किया।आज की बैठक मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे राष्ट्रीय एमडीएम रसोइया संघ के बिहार प्रदेश प्रवक्ता रमेश कुमार शामिल रहे।प्रवक्ता ने मौके पर कहा कि रसोइया की मानदेय बहुत कम है जबकि इनके जिम्मे बहुत काम है।सरकार को चाहिए कि रसोइया के कार्य को देखते हुए इनका मानदेय मे वृद्धि करे। उन्होने रसोइया को एकजुट रहने का अहवाह किया।रसोइया संघ के जिलाध्यक्ष लीला देवी ने बताया की सभी रसोइया 2 नवंबर से अपनी विभिन्न मांगो को लेकर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है साथ ही बीआरसी पर धरना दिया जायेगा।
मौके पर रसोइया संघ के प्रखंड सचिव रमेश कुमार,अनिता देवी लालो देवी,सविता देवी सहित अन्य रसोइया उपस्थित थी।