सड़क निर्माण मे खुल कर हुआ भ्रस्टाचार, सीएमओ ने जांच के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा पत्र

तो क्या अध्यक्ष की सहमति से नगर में हो रहा घटिया निर्माण कार्य !

ब्योहारी

नगर परिषद ब्योहारी में अध्यक्ष की मिलीभगत से घटिया एवं गुणवत्ताहीन कार्य कराये जाने की चर्चा लोगों द्वारा दबी जुबान से की जा रही है। कहा जा रहा है कि जब से अध्यक्ष द्वारा नगर परिषद का प्रभार लिया गया है तब से हुए निर्माण कर्यों एवं नगर परिषद द्वारा किये गये भुगतान की बारीकी से जांच हुई तो पूरी हकीकत सामने आ जायेगी।वही कुछ लोगों द्वारा आरोप लगाया जा रहा कि नगर परिषद में जितने भी निर्माण कार्य होते है उन सब मे अध्यक्ष का कमीशन होता है और निर्माण कार्य अध्यक्ष के करीबी ही कराते हैं जिस कारण नगर मे घटिया निर्माण हो रहा है हकीकत क्या है ये तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकता है किन्तु जिस तरह से निर्माण कार्य नगर मे हो रहे है उन्हें देख कर कोई भी आरोप लगा सकता है। नगर परिषद ब्योहारी अंतर्गत वार्डक्रमांक 01 में ब्योहारी सीधी मुख्य मार्ग से महेंद्रसिंह बरगाही के घर की ओर दो पार्ट्स मेपरिषदडामरीकृत सड़क का निर्माण नगर परिषद ब्योहारी द्वारा ठेका मे देकर कार्य कराया गया है जो घटिया एवं गुणवत्ताहीन है।

उक्त कार्य में मानक स्तर का डामर का उपयोग नहीं किये जाने एवं कार्य को स्टीमेट से हट कर निर्माण कराये जाने की बात सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है। सड़क निर्माण गुणवत्ताहीन होने के कारण कई जगह से उखड़ने भी लगा है। निर्माण कार्य को अध्यक्ष से सांठगांठ कर कराये जाने का आरोप लगाया जा रहा है। सूत्र बताते हैं की नगर परिषद के अंतर्गत और भी निर्माण कार्य हुए हैं जिसमें प्राक्कलन को दरकिनार करते हुए कार्य कराया गया है। नगर परिषद के अध्यक्ष विधायक के चहते बताए जाते हैं और अध्यक्ष के द्वारा मनमाने ढंग से परिषद भी चलाया जा रहा है। जन चर्चा है कि व्यवहारी नगर परिषद क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी दो ग्रुपों में बटी हुई है और अध्यक्ष द्वारा दूसरे ग्रुप के वार्ड में कार्य करने में पक्षपात पूर्ण रवैया भी अपनाया जाता है। जिसके कारण नागरिकों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं में भी अध्यक्ष के प्रति असंतोष बढ़ता जा रहा है।

इनका कहना है

मेरे द्वारा सड़क निर्माण का एक रुपया भुगतान नहीं किया गया है। मुझे मालूम है, जांच के लिए पत्र ऊपर लिखा गया है। जांच के बाद ही आगे कुछ होगा हमने जांच के लिये लिखा है।

  • अरुण श्रीवास्तव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद ब्योहारी