बरगवां-अमलाई/नगर परिषद बरगवां-अमलाई के वार्ड क्रमांक 1 में 14 जनवरी को आयोजित होने वाले ऐतिहासिक मकर संक्रांति मेले का नाम स्वर्गीय पंडित शारदा प्रसाद मिश्रा जी के नाम पर रखने की मांग नगर परिषद उपाध्यक्ष राज तिवारी द्वारा की गई है। इस संबंध में नगर परिषद को सौंपे गए एक ज्ञापन में कहा गया है कि स्वर्गीय पं शारदा मिश्रा जी ने अपने सरपंच कार्यकाल के दौरान इस मेले की परंपरा शुरू की थी। उनकी जनसेवा भावना और सांस्कृतिक दृष्टिकोण के कारण यह मेला क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण आयोजन बन गया। मेले का आयोजन व्यापारियों और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक और समर्पित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया था।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि पं शारदा प्रसाद मिश्रा के उल्लेखनीय योगदान को सम्मानित करने के लिए मकर संक्रांति मेले का नाम उनके नाम पर रखना न केवल उनके प्रति कृतज्ञता होगी बल्कि इस आयोजन को एक नई पहचान भी मिलेगी।परिषद् उपाध्यक्ष राज तिवारी का कहना है कि नगर परिषद इस प्रस्ताव को स्वीकार कर इस मेले को और अधिक प्रतिष्ठित बना सकती है। अब नगर परिषद के निर्णय पर सबकी निगाहें टिकी हैं।