छात्राओं का टीकाकरण कर कैंसर से बचाव की किया गया काउंसलिंग

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। हरहुआ ब्लाक स्थित अमर शहीद इंटर कॉलेज आयर की छात्राओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पूजा वर्मा एवं क्षेत्रीय एएनएम मंजू लता द्वारा 46 छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के रोकथाम के लिए टीकाकरण कर सभी किशोरियों को कैंसर से बचाव की काउंसलिंग भी किया गया।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0संतोष कुमार ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर का बचाव एच पीवी (HPV )वैक्सीन को लगाकर कम किया जा सकता है। समय से उपाय,सावधानियों सहित जागरूकता की अत्यंत आवश्यकता है जिससे गम्भीर बीमारियों को रोकने में मदद मिलती है।
प्रिंसिपल राजीव कुमार सिंह ने स्वास्थ्य टीम द्वारा कुशल काउंसलिंग से किशोरियों में आई त्वरित परिवर्तन से स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद देते हुए कालेज में नियमित स्वास्थ्य शिविर लगाकर बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए अनुरोध किया।

Leave a Reply