देश की पहली पॉड टैक्सी सर्विस : नोएडा में जल्द होगी शुरूआत

समाज जाागरण न्यूज डेस्क /अलर्ट न्यूज सर्विस

केंद्र सरकार की कंपनी इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉरपोरेशन लिमिटेड ने पॉड टैक्सी की डीपीआर तैयार की है। सरकार की पीपीपी परियोजना के लिए बनाई गई वैल्युएशन कमेटी ने भी इस डीपीआर की स्टडी कर ली है। कमेटी ने प्रोजेक्ट पास करने से पहले कहा कि जिन देशों में पॉड टैक्सी चल रही हैं, वहां स्टडी कराई जाए। उत्तर प्रदेश की सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इस पॉड टैक्सी का काम शुरू किया जाएगा