
नवादा:-बिजली का करंट लगने से एक किशोर की मौत हो गई।घटना नारदीगंज थाना क्षेत्र के हंडिया गांव की है।मृतक हंडिया निवासी पप्पू सिंह के पुत्र 18 वर्षीय सौरभ कुमार बताया जा रहा है। बताया जाता है कि वह शनिवार के सुबह में शौच करने के लिए बधार में गया था।उसी दरम्यान खेत में गिरे बिजली के तार के चपेट में आ गया।जब ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी तो उसे उठाकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में इलाज के लिए दाखिल कराया गया।तब केंद्र में कार्यरत चिकित्सक फैसल सुलतान ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।घटना की खबर मिलते ही स्वजनों व शुभचिंतकों में कोहराम मच गया।मृतक के माता पिता,भाई समेत अन्य परिजनों को रो रोकर बुरा हाल हो रहा था,लोग सांत्वना देने में लगे रहें।मृतक जदयू पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह का भतीजा है।मृतक इंटरमीडिएट का छात्र था,वह तीन भाई में सबसे छोटा था। बड़े भाई राजू कुमार व मंझले भाई रोशन कुमार है। उसके पिता खेती बाड़ी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहें थे।यह दर्दनाक घटना उनके परिवार का सभी आशा अरमान को तोड़ दिया। बहुत उम्मीद के साथ मेहनत कर अपने पुत्र को पढ़ा लिखा रहें थे। लेकिन विधाता ने सभी सपने को चकनाचूर कर दिये। घटना की खबर मिलते ही पूर्व जिला पार्षद कृष्णदेव सिंह,उपमुखिया संतोष कुमार,सेवानिवृत्त शिक्षक उपेन्द्र सिंह,विजय सिंह समेत काफी संख्या में लोग पहुंचे, और शोक संतप्त परिजनों से मिलकर ढांढस दिया। वही पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है।और आपदा राहत कोष से क्षति पूर्ति की मांग जिला प्रशासन से किया है।