Dainik Samaj Jagaran HIndi News Pdf 04 October 2023

दैनिक समाज जागरण बाबा विश्वनाथ के नगरी काशी से लेकर देव नगरी औरंगाबाद तक की खबर पढ़िये सिर्फ समाज जागरण मे। दिल्ली के राजनीतिक हलचल से लेकर लखनऊ की गलियारा तक की खबर।

  • शिक्षक कमलेश पांडेय को एक और राष्ट्रीय सम्मान
    समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ताबाबतपुर,वाराणासी । पिंडरा विकास खण्ड के कंपोजिट स्कूल रमईपट्टी के स्टेट अवॉर्डी शिक्षक कमलेश कुमार पाण्डेय को उनके पर्यावरण शिक्षा तथा योग एवं प्राणायाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने “मन की बात” कार्यक्रम में सराहा जा चुका है। राष्ट्रीय स्तर पर सूर्य क्रांति समूह द्वारा कमलेश के पर्यावरण के प्रति…
  • कानपुर में छात्रा के साथ दो बार बलात्कार कर भागे दबंग, शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस
    सुनील बाजपेईकानपुर। यहां महिलाओं के साथ जारी छेड़खानी और बलात्कार के क्रम में हाई स्कूल हाई स्कूल की छात्रा को भी शिकार बना लिया गया।उसके साथ दो बार रेप करने वाले दबंग अभी तक पकड़े नहीं गए हैं।प्राप्त विवरण के मुताबिक शिवराजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हाईस्कूल की छात्रा के साथ गांव के…
  • सभी देवी देवताओं को नगर भ्रमण करवाया गया समाज जागरण
    मिंटू कुमार संवाददाता दैनिक समाज जागरण हजारीबाग सदर।शुक्रवार चानो सदर हजारीबाग में श्री त्रिपुरारी मोहन सिंह द्वारा निर्मित शिव पार्वती मंदिर में यज्ञ के तीसरे दिन सभी देवी देवताओं का पूजन एवं अधिवास का कार्यक्रम किया गया। उसके बाद हवन का कार्यक्रम हुआ। तदोपरांत सभी देवी देवताओं का नगर भ्रमण शोभा यात्रा निकालकर किया गया।…
  • ओ.पी.एम.हायर से.स्कूल के अर्नव पर्नवार ने किया शहडोल का नाम रोशन
    बरगवां (शहडोल)।छात्र अच्छी शिक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध हैं, राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान योजना (PSY) चलाई है, जिसके तहत छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान कर अच्छी शिक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिस कारण राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान योजना (PSY) चलाई है, जिसके तहत छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान कर रहे हैं। बिना किसी भेदभाव…
  • एकादशमुखी श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 12 से 14 अप्रैल तक
    विजय तिवारीअमलाई।एकादश मुखी श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन आगामी 12 अप्रैल 2025 से 14 अप्रैल 2025 तक किया जा रहा चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा : 12.04.2025, शनिवार को दिव्य कलश यात्रा (प्रातः 9 बजे से), निकाली जाएगी एवं पंचाग पूजन, देव आवाहन, जलाधिवास, प्रसाद वितरण किया जाएगा। वैशाख कृष्ण पक्ष प्रतिपदा 13.04.2025, रविवार…
  • बी पैक्स पांडेयपुर अध्यक्ष प्रिंस चौबे सहकारिता डिप्लोमा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण, बने प्रेरणा स्रोत
    समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर वाराणसी को एक नई पहचान मिली है। पांडेयपुर बहुउद्देशीय सहकारी समिति के अध्यक्ष प्रिंस चौबे ने सहकारिता के क्षेत्र में एक विशेष उपलब्धि हासिल करते हुए उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड, लखनऊ द्वारा आयोजित सहकारी प्रबंधन डिप्लोमा परीक्षा में प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त…
  • परती की जमीन पर कब्जा रोकने के बाद प्रधान के परिवार पर हमला
    समाज जागरण रंजीत तिवारीरामेश्वर वाराणसी।।जंसा थाना क्षेत्र के देईपुर गांव के प्रधान मनोज कुमार ने जंसा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि गुरुवार की शाम गांव के धर्मेंद्र कुमार, अजय कुमार, शिवम दबंग किस्म के लोग ग्राम सभा की नवीन परती की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे थे। जानकारी मिलने पर…
  • मेधावी छात्रों के साथ एआरपी का हुआ सम्मान समारोह
    समाज जागरण धनंजय मोदनवालपिंडरा।पिंडरा विकास खण्ड के कंपोजिट विद्यालय छताव के प्रांगण में मेधावी छात्रों के साथ बेहतर कार्यकाल के लिए एआरपी को सम्मानित किया गया। जिसमें प्राथमिक संवर्ग में प्रथम स्थान अल्का मौर्या, द्वितीय स्थान श्रेयांश तथा तृतीय स्थान अनुष्का तथा जूनियर संवर्ग में प्रथम स्थान नंदनी, द्वितीय स्थान स्नेहा मौर्या तथा तृतीय स्थान…
  • बीडीओ हरहुआ ने अन्नपूर्णा भवन व आंगनबाड़ी भवन निर्माण का किया निरीक्षण
    *हरहुआ ब्लाक के चार ग्राम पंचायतों में अन्नपूर्णा भवन बनकर तैयार।समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। हरहुआ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत औरा, कुरौली, मुर्दहा व अनौरा में नव निर्मित अन्नपूर्णा भवन का बीडीओ हरहुआ बद्री प्रसाद वर्मा ने निरीक्षण किया। साथ ही साथ भटौली ग्राम पंचायत में नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का निरीक्षण किया। सभी भवन…
  • आपसी समन्वय के साथ संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने का दायित्व हर स्तर पर निभाएं डॉ0 सन्तोष कुमार
    समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी।संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान के संचालन हेतु ब्लॉक सभागार हरहुआ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, आशा, संगिनी, एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का संवेदीकरण प्रशिक्षण प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सन्तोष कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।प्रशिक्षण में जिला मलेरिया अधिकारी शरदचंद्र पांडेय ने अवगत कराया कि घर के अंदर एवं आसपास साफ सफाई…