दैनिक समाज जागरण मे आपका स्वागत है। दैनिक समाज जागरण के आज के अंक मे भारत के दुनिया के चौथी इकोनॉमी बनने वाली आईएमएफ की रिपोर्ट अखबार प्रमुखता से मुख्य खबर बनाया है। गृह मंत्रालय के द्वारा 7 मई को पूरे देश के सिविल डिफैंस फोर्स को मॉक ड्रील करने की निर्देश को अखबार से प्रमुखता से प्रकाशित किया है।
