दया शरण संगीत परिवार की तरफ से हुआ साल का दूसरा बार लिट्टी पार्टी सह संगीतमय कार्यक्रम आयोजन

अभय कुमार मिश्रा, दैनिक समाज जागरण, ब्यूरो चीफ, कोल्हन झारखंड

सरायकेला खरसावां (झारखंड)05 जनवरी 2025:–आदित्यपुर कॉलोनी के रोड नंबर 24 में दया शरण संगीत परिवार की तरफ से साल का दूसरा बार लिट्टी पार्टी सह संगीतमय कार्यक्रम का हुआ आयोजन। सबसे खास बात यह है कि इस कार्यक्रम का आयोजन सभी छात्र मिलकर आपस में ही अपना श्रमदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। क्या बच्चे क्या बूढ़े सभी लोगों ने जमकर आनंद उठाया।यह कार्यक्रम हर साल की जाती है।ये कार्यक्रम का आयोजन हर साल दयानाथ उपाध्याय जी के नेतृत्व में होता है।इस कार्यक्रम में सभी छात्र और गुरु बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। वैसे ठंड के मौसम में हर कोई लिट्टी चोखा का आनंद लेना चाहता है। घी में डूबी हुई लिट्टी के साथ स्वादिष्ट चोखा हो तो खाने का जायका ही बदल जाता है और साथ में जब संगीतमय शाम हो तो और ही आनंद दो गुना हो जाता है।

गुरु रामकिंकर उपाध्याय जी का कहना है कि जमाना भले ही आधुनिक हो गया है मगर आज भी ठंड में लिट्टी चोखा का डिमांड काम नहीं हुई है। इस पूरे आयोजन में दिव्यांशी,निर्मल, रोशन, रिया, अनु, अनुभव, नागराज, अभिनीत, नेहा ,विजय ,रामधन, सुरेश, डॉ. नीरज,संजीव, प्रिशा, रीना, रेवा, लक्ष्मी, कुमार प्रतीक, सृष्टि दास, रोशन, आकाश आचार्य ,अंकित, प्रिया, कृति, रीमा, श्रेया, आनंद, सुरेश,आकांक्षा भारद्वाज,प्रेरणा आनंद,श्रुति दास,उत्तम पाण्डेय ,चंदन चौबे,संजीव कुमार, डॉ. पूजा, सलोनी,नीलम,राजीव,अभिनव तिवारी,रणजीत,पूजा झा,संतोष झा,इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply