डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्र एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय का किया औचक निरीक्षण।



दैनिक समाज जागरण संवाददाता अभिषेक तिवारी

पाकुड़ उपायुक्त वरुण रंजन गुरुवार को महेशपुर प्रखंड में विकास का हाल जानने निकले। उपायुक्त वरुण रंजन महेशपुर प्रखंड अंतर्गत शहरग्राम पंचायत पहुंचे और अमलागाछी मॉडल आंगनबाड़ी नर्सरी प्री स्कूल केंद्र शहरग्राम का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र में एक भी बच्चें उपस्थित नहीं पाया गया। बाल विकास परियोजना का यह हाल देखकर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की, तत्काल संबंधित सेविका एवं सहिया का वेतन रोकने का निर्देश दिया।

*सरकारी योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं*
पाकुड़ उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि किसी भी स्थिति में सरकारी योजना में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी पदाधिकारी या कर्मचारी अपने काम में लापरवाही बरततें पाये जायेंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावे उपायुक्त ने महेशपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कदमगाछी का औचक निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बच्चों की उपस्थति, शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यालय भवन आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में गैरहाजिर बच्चों की भी उपस्थिति पंजी में दर्ज की गई थी। इस पर उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए मौके पर मौजूद शिक्षकों को फटकार लगाते हुए, शिक्षकों एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का अगले आदेश तक वेतन बंद करने का निर्देश बीडीओ को दिया। मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी, महेशपुर,उमेश मंडल समेत अन्य उपस्थित थे।