डीसी – एसपी ने किया पूर्वाभ्यास परेड का निरीक्षण, दीया आवश्यक दिशा निर्देश.

दैनिक समाज जागरण रिपोर्ट राजकुमार भगत

पाकुड/पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले 74 वें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह स्थल रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में की तैयारी जोरशोर से चल रही है।रानी ज्योर्तिमय स्टेडियम में 21 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक परेड का पूर्वाभ्यास किया गया। जिसका आज अंतिम रिहर्सल किया गया।परेड कमांडर अवधेश कुमार एवं नीतीश प्रसाद के नेतृत्व में 12 टोलियां बनाई गई हैं। संबंधित टोलियों में जिला पुलिस बल, गृह रक्षक एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र- छात्राओं ने परेड का पूर्वाभ्यास किया। मंगलवार को संपन्न हुए परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण उपायुक्त वरूण रंजन व पुलिस अधीक्षक श्री एच.पी जनार्दनन ने किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उन्होंने झंडात्तोलन भी किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी भी दी। इस दौरान उपायुक्त व एसपी ने मुख्य समारोह के कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए परेड से संबंधित कई दिशा निर्देश दिए। मौके पर उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर,अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार दास, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ० चंदन, मुख्यालय डीएसपी बैधनाथ प्रसाद, पाकुड़ एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कोशलेश यादव एवं एसएमपीओ पवन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।