असम करीमगंज जिले में पिता ने दलाल के साथ मिलकर मृत पुत्र के नाम पर पॉलिसी करवा लिया।
आईसीआई बैंक के साथ धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने 3 आरोपी को किया गिरफतार।
असम करीमगंज संवाददाता सचिंद्र शर्मा दैनिक समाज जागरण : असम करीमगंज जिले के पाथारकंडी मे एक घटना हातिरगुल में हुई, हातिरगुल के मृदुल दास ने अपने बेटे की मौत के दो साल बाद आईसीआई बैंक की सिलचर शाखा में जीवन बीमा पॉलिसी ली थी। घटना इसी साल 12 मार्च की है। सारे दस्तावेज तैयार करने के बाद उन्होंने कहा कि उनके बेटे की अभी-अभी मौत हुई है। उसके बाद आईसीआई बैंक ने जांच शुरू की। जांच करने पर पता चला है कि पूरी घटना में धोखाधड़ी का सहारा लिया गया है। आईसीआई बैंक के सिलचर एरिया मैनेजर दिग्विजय गोस्वामी ने पाथारकंडी थाने में मामला दर्ज कराया है. इस मामले के बाद पुलिस ने जांच कर हातीरगुल निवासी मृदुल दास, हाटखला निवासी एजेंट रफीक आहमद और जोरबाड़ी इलाके के सैलून मालिक पान्नालाल चंद को गिरफ्तार कर लिया. पाथारकंडी पुलिस गिरफ्तार कर तुरंत बाद कोर्ट भेज दिया। हालांकि पुलिस पूरी घटना पर मुंह नहीं खोलना चाहती है।