समाज जागरण डेस्क नोएडा /दिल्ली
नई दिल्ली 01 मार्च 2025। दिल्ली मे 31 मार्च के बाद से 15 साल पूरानी गाड़ियों को इंधन नही दिया जायेगा। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मिडिया से बात करते हुए जानकारी दी। सिरसा ने कहा है कि दिल्ली मे जितने भी बड़े होटल है या फिर ऑफिस कम्पलेक्स है, इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट हो या फिर कन्सट्रक्शन साइटस है सभी के लिए एंटी स्माग गन लगाना अनिवार्य होगा।
इसके साथ ही सिरसा ने मिडिया को जानकारी देते हुए कहा कि हमने आज फैसला लिया है कि दिल्ली मे क्लाउड सिंडिंग के लिए जो भी अनुमति लेने की जरूरत होगा हम लेंगे। इसके साथ ही हम सुनिश्चित करेंगे कि जब भी दिल्ली मे गंभीर प्रदुषण हो तो क्लाउड सिडिंग के जरिये बारिश कराई जा सके। जिसके जरिये हम प्रदुषण कन्ट्रोल किया जा सके।
दिल्ली मे 15 साल पुरानी गाड़ियों को इंधन नही देने से प्रदुषण के मात्रा मे कितने कमी लायी जा सकेगी यह तो आने वाले समय मे ही पता लगेगा। लेकिन इंधन नही मिलने के कितने लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है सरकार को इस बारे मे भी अवश्य सोचनी चाहिए। सरकार को यह भी आकड़े जारी करने चाहिए कि दिल्ली मे इस समय मे कितनी ऐसी गाड़ी है जो 15 साल पुरानी है और कुल गाड़ियों म उसका प्रतिशत क्या है।