7 जनवरी को नबीनगर प्रखंड मुख्यालय मे किया जाएगा धरना प्रदर्शन

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 3 जनवरी 2025 नबीनगर अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले नबीनगर को अनुमंडल बनाने को लेकर संघर्ष तेज कर दिया गया हैं। जिसको लेकर पदाधिकारी व सदस्यों ने हस्ताक्षर अभियान व बैठक कर नबीनगर को अनुमंडल बनाने के लिए 7 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय कार्यालय पर एक दिवसिय धरना कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है। बैठक की अध्यक्षता केरका पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जगदीश चौधरी ने की तथा संचालन समिति अध्यक्ष संतन सिंह ने किया।वही अनूप ठाकुर ने अनुमंडल बनने को लेकर प्रकाश डालते हैं हुए कहा कि नबीनगर अनुमंडल बनने की सारी शर्तों को पूरा करता है जरूरत है जनता के सहयोग एवं समर्थन की एवं धरना कार्यक्रम में शामिल होने की जिसमें हम लोगों की मांग जल्द से जल्द पूरी हो सके। इसी को लेकर 7 जनवरी को 11:00 बजे दिन में प्रखंड मुख्यालय पर धरना कार्यक्रम की जाएगी जिसमें हम अपनी आवाज को बुलंद कर अपनी मांग को सरकार तक पहुंचाएंगे ताकि नबीनगर को अनुमंडल बनाया जाए । इस दौरान पैक्स अध्यक्ष वीरेन्द्र मेहता,मुनमुन सिंह, राजा राम मेहता, दिवाकर चंद्रवंशी,रामचंद्र चौधरी, अर्जुन राजवंशी, अनुज कुमार, विनोद पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply